कार पर लिखे 'L' ने ले ली 23 हजार से अधिक लोगों की जान

अगर आप सड़क (Road) पर अपनी बाइक (Bike)-कार (Car) या फिर किसी और वाहन (Vehicle) से जा रहे हैं तो सावधान होकर चलें. इतना ही नहीं सड़क किनारे पैदल चलने के दौरान भी होशियार रहें. अगर जरा सी भी चूक हुई तो कोई भी एल लिखी कार आपकी जान ले सकती है. ये सिर्फ एक सुझाव नहीं है. बीते साल 2018 में ऐसा हो चुका है. कार पर लिखे एल ने 23 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली. जाल लेने वालों की फेहरिस्त में बाइक भी शामिल है.


सड़क पर ऐसे चली गई 23593 लोगों की जान


ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से जारी हुए आंकड़ों पर जाएं तो साल 2018 में लर्निंग लाइसेंस पर वाहन चलाने वालों ने बड़ी संख्या में रोड पर एक्सीडेंट किए हैं. इन एक्सीडेंट में 23593 लोगों की जान गई है. एक्सीडेंट करने वालों में बाइक, कार सवार ऐसे लोग थे जो लर्निंग लाइसेंस के साथ वाहन चला रहे थे. एक्सीडेंट करने वालों में बड़ी संख्या कार सवारों की है.





लर्निंग लाइसेंस पर अकेले नहीं चला सकते वाहन


 

 

आरटीओ रिटायर्ड रविन्द्र सिंह का इस बारे में कहना है,  "लर्निग लाइसेंस धारक अकेले वाहन ड्राइव नहीं कर सकते हैं. अगर अकेले कार या बाइक चलानी है तो मुख्य सड़क से हटकर चलानी होगी. जैसे किसी खुले मैदान या कालोनी के अंदर. लर्निंग लाइसेंस धारक अगर अपना वाहन सड़क पर चलाना चाहता है तो उसके साथ एक ट्रेंडड्राइवर का होना जरूरी है.