जाणियां की ढाणी में बनी पानी की टंकी में पांच साल से नहीं आ रहा है पानी

भैंसेर कुतड़ी गांव के जाणियां की ढाणी में टंकी निर्माण के करीब पांच साल बाद भी पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हा़े रही हैं। ये टंकी ढाणी की राप्रावि से भी जुड़ी हुई है। धनराज जाणी ने बताया कि भैंसेर कुतड़ी के जाणियां की ढाणी में पेयजल के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाए विगत पांच साल हो गए हैं, लेकिन प्रशासन व जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते इसमें कभी भी नियमित पानी नहीं आने से यहां निवास कर रहे ढाणी निवासियों सहित स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। यहां के निवासी धनराज जाणी ने बताया कि इस टंकी से करीब सात-आठ घरों की बस्ती के साथ स्कूल में पढ़ रहे करीब पचास-साठ बच्चों को पानी के अभाव में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वो वर्तमान में विद्यालय आने के दौरान आसपास के ट्यूबवैलों से पानी की अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से कई बार विभाग को पानी की समस्या के निजात के लिए प्रार्थना-पत्र देने के बाद भी जाणियां की ढाणी में बनी इस टंकी में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से शुरू नहीं हो पाई। जबकि ये टंकी संपूर्ण रूप से पाइपलाइन से भी जुड़ी हुई है। इस टंकी में नियमित पानी नहीं आने से ग्रामीणों में जलदाय विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो रहा हैं।