दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, लोनी में AQI पहुंचा 456

 दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर प्रदूषण (Air Pollution) स्तर बढ़ गया है. आज राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 341 के पार दर्ज किया गया, जबकि पूरी दिल्ली में AQI 403 पहुंच गया, जिसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. बताया जा रहा है कि ठंड के असर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है.


वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index)  456 तक पहुंच गई, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद घातक है. अन्य इलाकों में AQI के आकंडों पर नजर डाले तो बुधवार सुबह आनंद विहार में 300, गाजियाबाद में 399 दर्ज किया गया. इसी तरह नोएडा में AQI 407 और पूसा रोड एक्यूआई 359 रहा. स्मॉग के साथ आज धुंध का असर भी देखा गया.


AQI 401-500 के बीच होता है 'गंभीर'


इससे पहले सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गाजियाबाद में 450, ग्रेटर नोएडा में 442, नोएडा में 469 और गुड़गांव में 460 रहा यानी इन शहरों में वायु की गुणवत्ता में गिरावट आयी थी. गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 के बीच 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर एवं आपात' माना जाता है.