श्रीमाली ब्राह्मण समाज लूणीकंठा महासभा के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए। धुंधाड़ा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में बुधवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज लूणीकंठा महासभा का अधिवेशन लेखराज अवस्थी की अध्यक्षता व महेश श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश दवे ने आम सहमति बनने के बाद राजेश सूरज करण श्रीमाली को 2020-22 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। विकास शर्मा को महामंत्री आैर शिवप्रकाश व्यास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। रोहिट से प्रमोद दवे व समदड़ी के मनोहर व्यास को उपाध्यक्ष, राजेंद्र दवे सह सचिव, गणपतलाल दवे रोहिट संगठन मंत्री व प्रवीण दवे धवा को सह संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। लेखराज अवस्थी, शिवदयाल गुडामालानी व पूरणचंद बाबावत को संरक्षक, रमेशचंद्र दवे व पूर्ण प्रकाश दवे पाली को संयोजक बनाया गया है।
भील सरकारी कर्मचारी संगठन के श्रवणराम निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
भील सरकारी कर्मचारी संगठन का वार्षिक अधिवेशन उम्मेद उद्यान में हुआ। अधिवेशन में समाज में जागरूकता लाने के लिए समाज काे नशा मुक्त करने व शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। इस दौरान संगठन के हुए चुनाव में श्रवणराम भील को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में समाज के अनेक सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जरूरतमंद परिवारों को कराया भोजन
श्रीजगत कल्याण संस्थान कुड़ी की ओर से बुधवार को सांगरिया क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में रहने वाले ज़रुरतमंद परिवारों को भोजन वितरण किया गया। संस्थान सचिव किरण त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर पूजा प्रजापत, विनिता सिंह, सुनीता दाधीच, मंजू चौधरी, उषा पंवार, शिवानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थीं।
अ.भा. भूतड़ा समिति का पुरस्कार वितरण 29 को
अखिल भारतीय भूतड़ा समिति की वार्षिक आमसभा व पुरस्कार वितरण समारोह 29 दिसंबर को सूरसागर रोड स्थित डूंगरिया महादेव परिसर में होगा। समिति सचिव ओमप्रकाश भूतड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति जयनारायण भूतड़ा, विशेष अतिथि अशोक भूतड़ा होंगे। अध्यक्ष रामेश्वरी भूतड़ा ने बताया कि भोजन आयोजन के संयोजक चंद्रकिशोर भूतड़ा एवं प्रतियोगिताओं के संयोजक आनंद भूतड़ा, सहसंयोजक कुमुद भूतड़ा व विजयलक्ष्मी भूतड़ा है। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान संयुक्त सचिव नीलम भूतड़ा, पूर्व अध्यक्ष देवकिशन भूतड़ा एवं कार्यकारिणी के सदस्य आानंद, चंद्रकिशोर, हरिवल्लभ, महेश, कमलकिशोर एवं रामेश्वर भूतड़ा आदि सदस्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय होम्योपैथी कॉन्फ्रेंस में डाॅ. रिजवान सम्मानित
होम्योपैथिमक साइंस कांग्रेस सोसायटी और चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज ऊधमसिंह नगर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथी कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में संपन्न हुई। विभिन्न प्रांतों से पहुंचे विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया। कॉन्फ्रेंस में डाॅ. रिजवान को उत्कृष्ट होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने पर कुमायूं युनिवर्सिटी उत्तराखंड में वाइस चांसलर डाॅ. केएस राणा ने बेस्ट युवा होम्योपैथिक चिकित्सक अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में 400 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। समारोह में उत्तराखंड होम्योपैथिक निर्देशक डाॅ. राजेन्द्र सिंह, उतर प्रदेश होम्योपैथिक चिकित्सा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बीएन सिंह, चंदोला होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस के प्राचार्य अरूपदास आदि उपस्थित थे।
आपकी खबरें :- धर्म, समाज, क्लब, एसोसिएशन और संस्थाओं के आयोजन